ADVERTISEMENTs

सिख अलगाववादी का सनसनीखेज दावा- कहा... अमेरिका-कनाडा में चलता है भारत का 'जासूसी नेटवर्क'

पन्नू ने कहा कि मोदी सरकार को विदेशों में शत्रुतापूर्ण गतिविधि करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और दावा किया कि अमेरिका और कनाडा में भारत के वाणिज्य दूतावास 'जासूसी नेटवर्क' चला रहे थे। हालांकि अलगाववादी ने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया।

विवादास्पद सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू / Reuters

विवादास्पद सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा कि कनाडा और अमेरिका को विदेशी धरती पर असंतुष्टों को चुप कराने की कोशिश के लिए भारत के à¤ªà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚त्री नरेंद्र मोदी सरकार पर सख्त होना चाहिए। 

पन्नू ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि मोदी सरकार को विदेशों में शत्रुतापूर्ण गतिविधि करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और दावा किया कि अमेरिका और कनाडा में à¤­à¤¾à¤°à¤¤ के वाणिज्य दूतावास 'जासूसी नेटवर्क' चला रहे थे। हालांकि अलगाववादी ने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया। 

पन्नू ने कहा कि अमेरिका और कनाडा को 'इस बात पर सख्ती करने की जरूरत है कि मोदी जैसे शासन को...अमेरिका या कनाडा में आने, उनकी संप्रभुता को चुनौती देने और इससे à¤¬à¤š निकलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्हें सख्ती बरतनी चाहिए और भारत के वाणिज्य दूतावास को स्थायी रूप से बंद कर देना चाहिए। लेकिन पन्नू ने कथित जासूसी à¤¨à¥‡à¤Ÿà¤µà¤°à¥à¤• के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

इसी तरह के दावे अमेरिका और कनाडा में सिख कार्यकर्ताओं ने भी किए हैं। अलबत्ता, भारत के विदेश मंत्रालय ने पन्नू के आरोपों को लेकर विस्तृत सवालों का जवाब नहीं दिया। à¤­à¤¾à¤°à¤¤ में जन्मे पन्नू को नई दिल्ली ने 2020 से आतंकवादी करार दिया था। अमेरिका और कनाडा के अधिकारियों ने भी पन्नू के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

अमेरिकी न्याय विभाग ने न्यूयॉर्क में दोहरे अमेरिकी-कनाडाई नागरिक गुरपतवंत पन्नू की हत्या की कथित साजिश के संबंध में दो भारतीय नागरिकों के खिलाफ अभियोग शुरू किया à¤¹à¥ˆà¥¤ दो भारतीय आरोपियों में एक पूर्व सरकारी अधिकारी भी शामिल है, जिसके बारे में अभियोग में कहा गया है कि वह उस समय एक ख़ुफ़िया अधिकारी के रूप में काम करता था à¤”र उसने हत्या की योजना बनाई थी।

अमेरिका और कनाडा ने आरोप लगाया है कि भारतीय एजेंट पिछले साल उनके देशों में 'खालिस्तान' प्रचारकों के खिलाफ हत्या की साजिशों में शामिल थे। हालांकि भारत किसी भी à¤¸à¤¾à¤œà¤¿à¤¶ में शामिल होने से इनकार करता रहा है। 

इन आरोपों ने कनाडा के साथ भारत के संबंधों को नुकसान पहुंचाया है और वॉशिंगटन तथा नई दिल्ली के संबंधों की भी परीक्षा ली है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत à¤¸à¤°à¤•ार पर 2023 में कनाडा में एक अन्य सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। मई में, कनाडा पुलिस ने हत्या के लिए चार à¤­à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर आरोप लगाया। पर उन पर अभी मुकदमा नहीं चला है। 

पन्नू खालिस्तान बनाने को लेकर अमेरिका, कनाडा और यूरोप में स्वतंत्र जनमत संग्रह करा रहा है। उसने इंटरव्यू में कहा कि उसका आंदोलन मामले के शांतिपूर्ण समाधान की à¤µà¤•ालत करता है और उसके जीवन को खतरों के बावजूद जारी रहेगा।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video