मारà¥à¤š 2025 में à¤à¤¾à¤°à¤¤ की खà¥à¤¦à¤°à¤¾ महंगाई दर घटकर सिरà¥à¤« 3.34% पर आ गई, जो अगसà¥à¤¤ 2019 के बाद का सबसे निचला सà¥à¤¤à¤° है। लगातार गिरती खादà¥à¤¯ महंगाई ने इस गिरावट में बड़ी à¤à¥‚मिका निà¤à¤¾à¤ˆ है, जिससे अब à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ रिज़रà¥à¤µ बैंक (RBI) के लिठनीतिगत बà¥à¤¯à¤¾à¤œ दरों में और कटौती का रासà¥à¤¤à¤¾ खà¥à¤² गया है।
खादà¥à¤¯ महंगाई ने दी राहत
मारà¥à¤š में खादà¥à¤¯ महंगाई घटकर 2.69% रह गई, जो फरवरी में 3.75% थी। खास तौर पर सबà¥à¤œà¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ के दाम में सालाना आधार पर 7.04% की गिरावट दरà¥à¤œ की गई, जबकि फरवरी में इनमें 1.07% की बढ़ोतरी हà¥à¤ˆ थी।
RBI ने लगातार दूसरी बार घटाया रेपो रेट
पिछले सपà¥à¤¤à¤¾à¤¹ RBI ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की थी और मौदà¥à¤°à¤¿à¤• नीति को नरम रखा। साथ ही GDP गà¥à¤°à¥‹à¤¥ का अनà¥à¤®à¤¾à¤¨ 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया। केंदà¥à¤°à¥€à¤¯ बैंक का कहना है कि यदि मौसम सामानà¥à¤¯ रहा तो चालू वितà¥à¤¤ वरà¥à¤· में महंगाई औसतन 4% रह सकती है।
यह à¤à¥€ पढ़ें- टैरिफ की दीवारें गिरेंगी, à¤à¤¾à¤°à¤¤-अमेरिका में खà¥à¤²à¥‡à¤—ा वà¥à¤¯à¤¾à¤ªà¤¾à¤° का रासà¥à¤¤à¤¾
अब और कटौतियों की उमà¥à¤®à¥€à¤¦
IDFC फरà¥à¤¸à¥à¤Ÿ बैंक की अरà¥à¤¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥€ गौरा सेन गà¥à¤ªà¥à¤¤à¤¾ का कहना है, "घरेलू हालात को देखते हà¥à¤, हमें साल 2025 में कम से कम दो और दर कटौती की गà¥à¤‚जाइश दिखती है। अगर वैशà¥à¤µà¤¿à¤• आरà¥à¤¥à¤¿à¤• हालात और बिगड़े, तो तीसरी कटौती à¤à¥€ संà¤à¤µ है।"
मौसम और वैशà¥à¤µà¤¿à¤• अनिशà¥à¤šà¤¿à¤¤à¤¤à¤¾à¤“ं पर निगाह
RBI ने चेताया है कि वैशà¥à¤µà¤¿à¤• बाजारों की अनिशà¥à¤šà¤¿à¤¤à¤¤à¤¾ और मौसम जनित आपूरà¥à¤¤à¤¿ संकट महंगाई के लिठजोखिम बने रहेंगे। वहीं, सरकार को उमà¥à¤®à¥€à¤¦ है कि 2025 में सामानà¥à¤¯ से बेहतर मानसून मिलेगा, जिससे कृषि उतà¥à¤ªà¤¾à¤¦à¤¨ और मांग में सà¥à¤§à¤¾à¤° होगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login