ADVERTISEMENTs

राजस्थानी रंग में रंगेगा मोंटगोमरी, 18वें गंगौर महोत्सव में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक

मोंटगोमरी टाउनशिप में 22 मार्च को 18वां वार्षिक गंगौर उत्सव मनाया जाएगा। यह राजस्थान की समृद्ध संस्कृति का जश्न है। इसमें पारंपरिक नृत्य, संगीत, भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अमेरिका के कई राज्यों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लोग शिरकत करेंगे।

गंगौर राजस्थान की सबसे खास और पूजनीय परंपराओं में से एक है। / Courtesy Photo

भारतीय मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र, फिलाडेल्फिया राजस्थानी मंडल (PARAM) के साथ मिलकर 22 मार्च को अपना 18वां à¤¸à¤¾à¤²à¤¾à¤¨à¤¾ गंगौर त्योहार मना रहा है। ये राजस्थान की एक बहुत ही खास और पुरानी परंपरा है, जिसे अमेरिका में रह रहे भारतीयों के लिए पेश किया जा रहा है। 

हर साल मार्च में राजस्थान में मनाया जाने वाला गंगौर त्योहार, देवी गौरी (मां पार्वती) को समर्पित है। यह उत्सव à¤¶à¤¾à¤¦à¥€à¤¶à¥à¤¦à¤¾ जिंदगी में खुशहाली और तरक्की की निशानी है। ये त्योहार औरतें ज्यादा मनाती हैं। इसमें व्रत रखना, हाथों में मेहंदी लगवाना à¤”र गौरी और ईसरजी (भगवान शिव) की खूबसूरती से सजी हुई मूर्तियों की शोभायात्रा निकालना शामिल है। शादीशुदा औरतें अपने पतियों की सेहत और खुशहाली के लिए दुआ करती हैं। à¤•ुंवारी लड़कियां à¤à¤• अच्छे जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करती à¤¹à¥ˆà¤‚। राजस्थान के शहरों जैसे जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में इस मौके पर लोकगीत, जुलूस और धार्मिक रस्में होती हैं। आखिर में गौरी की प्रतिमा को पानी में विसर्जित किया जाता है, जो भगवान शिव से उनके मिलन का प्रतीक है। 
 

मोंटगोमरी टाउनशिप वाले इवेंट में अमेरिका के 10 राज्यों से लोग और दुनिया भर से जाने-माने मेहमान शामिल होंगे। / Courtesy Photo

मोंटगोमरी टाउनशिप में होने वाले इस समारोह à¤®à¥‡à¤‚ अमेरिका के 10 राज्यों से लोग और दुनिया भर से खास मेहमान शामिल होंगे। इलाके के बच्चे राजस्थान की परंपराओं, खाने और भाषा पर मल्टीमीडिया प्रोग्राम पेश करेंगे। इसके अलावा, लोग पारंपरिक लोक नृत्य जैसे घूमर और कालबेलिया डांस का लुत्फ à¤‰à¤ à¤¾ सकेंगे। जश्न का आखिर में राजस्थानी दावत होगी। à¤‡à¤¸à¤®à¥‡à¤‚ दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी à¤”र मोहनथाल जैसे पकवान होंगे। 

गंगौर सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है, ये राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान, इतिहास और परंपराओं का जश्न है। / Courtesy Photo

इस कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारी जैसे टान्या बैमफोर्ड (मोंटगोमरी टाउनशिप सुपरवाइजर), नील मखीजा (मोंटगोमरी टाउनशिप कमिश्नर), बेथ स्टैब (बोर्ड ऑफ à¤¸à¥à¤ªà¤°à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°à¥à¤¸) और एरिक पेलेटियर (मोंटगोमरी टाउनशिप ऑडिटर) भी शामिल होंगे। ग्लोबल एलायंस ऑफ à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥à¤¥à¤¾à¤¨à¥€ कम्युनिटी (GARC) के प्रतिनिधि भी वहां à¤®à¥Œà¤œà¥‚द रहेंगे। à¤‡à¤¨à¤®à¥‡à¤‚ प्रेम भंडारी (संस्थापक, GARC), रवि शर्मा (GARC, ऑस्ट्रेलिया) और विशाल मेहता (सह-संस्थापक, GARC) शामिल हैं। 

PARAM के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक डॉ. रवि मुरारका ने बताया कि भारतीय समुदाय में राजस्थानी संस्कृति को सहेजने और बढ़ावा देने में इस त्योहार की बहुत ही अहमियत है। उन्होंने कहा, 'गंगौर सिर्फ à¤à¤• धार्मिक त्योहार नहीं है, ये राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान, इतिहास और परंपराओं का जश्न है। इस त्योहार को अमेरिका लाकर हम समुदाय के रिश्तों को मजबूत करना और अपनी विरासत को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।'

हर साल मार्च में राजस्थान में मनाया जाने वाला गंगौर त्योहार, देवी गौरी (पार्वती) को समर्पित है और ये शादीशुदा ज़िन्दगी में खुशहाली और तरक्की का प्रतीक है। / Courtesy Photo

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video