बà¥à¤°à¤¿à¤Ÿà¥‡à¤¨ की à¤à¤• संसà¥à¤¥à¤¾ गांधीयन पीस सोसाइटी ने सà¥à¤•ॉटलैंड में बढ़ती हिंदू विरोधी à¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾à¤“ं (हिंदूफोबिया) पर चिंता जाहिर करते हà¥à¤ सरकार से अपील की है। उनका कहना है कि पढ़ाई, नौकरी और सरकारी कामकाज में à¤à¥‡à¤¦à¤à¤¾à¤µ के खिलाफ कानूनों को और मजबूत किया जाà¤à¥¤ साथ ही, सोसाइटी ने ये à¤à¥€ सà¥à¤à¤¾à¤µ दिया है कि हेलà¥à¤¥ वरà¥à¤•रà¥à¤¸, पà¥à¤²à¤¿à¤¸ और सरकारी अफसरों समेत सà¤à¥€ सरकारी करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को 'कलचरल कॉमà¥à¤ªà¤¿à¤Ÿà¥‡à¤‚सी टà¥à¤°à¥‡à¤¨à¤¿à¤‚ग' दी जाठजिससे धारà¥à¤®à¤¿à¤• à¤à¥‡à¤¦à¤à¤¾à¤µ खतà¥à¤® हो सके। यानी उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ अलग-अलग धरà¥à¤®à¥‹à¤‚ और संसà¥à¤•ृतियों के लोगों के साथ पेश आने का सही तरीका सिखाया जाà¤à¥¤
गांधीयन पीस सोसाइटी ने à¤à¤• रिपोरà¥à¤Ÿ जारी की है। इसका नाम है ‘सà¥à¤•ॉटलैंड में हिंदूफोबिया: समà¤à¤¨à¤¾, निपटना और पूरà¥à¤µà¤¾à¤—à¥à¤°à¤¹ को दूर करना’। इस रिपोरà¥à¤Ÿ में सà¥à¤•ॉटलैंड में हिंदू समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के सामने आ रही मà¥à¤¶à¥à¤•िलों को दिखाया गया है। रिपोरà¥à¤Ÿ के लेखक सोसाइटी के जनरल सेकà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¤°à¥€ धà¥à¤°à¥à¤µ कà¥à¤®à¤¾à¤° हैं। इसमें आंकड़े दिठगठहैं और हिंदू समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के लोगों के साथ हà¥à¤ à¤à¥‡à¤¦à¤à¤¾à¤µ के अनà¥à¤à¤µ à¤à¥€ बताठगठहैं। साथ ही, सà¥à¤•ॉटलैंड के धारà¥à¤®à¤¿à¤• सहिषà¥à¤£à¥à¤¤à¤¾ से जà¥à¥œà¥‡ कानूनों और नीतियों की à¤à¥€ गहराई से जांच की गई है।
हिंदूफोबिया से लड़ने के लिठगांधीयन पीस सोसाइटी ने अपनी रिपोरà¥à¤Ÿ में कई अहम सà¥à¤à¤¾à¤µ दिठहैं:
गांधीयन पीस सोसाइटी के जनरल सेकà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¤°à¥€ और पूरà¥à¤µ सांसद पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤¾à¤¶à¥€ धà¥à¤°à¥à¤µ कà¥à¤®à¤¾à¤° ने कहा, 'सà¥à¤•ॉटलैंड में हिंदूफोबिया बेहद चिंताजनक हैं। ये दिखाती हैं कि हिंदू समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ को काम की जगहों और सà¥à¤•ूलों समेत जिंदगी के कई पहलà¥à¤“ं में कितनी मà¥à¤¶à¥à¤•िलों का सामना करना पड़ रहा है।' उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने इस बात पर à¤à¥€ जोर दिया कि हिंदà¥à¤“ं का सà¥à¤•ॉटलैंड में बहà¥à¤¤ बड़ा योगदान है। धारà¥à¤®à¤¿à¤• असहिषà¥à¤£à¥à¤¤à¤¾ को रोकने के लिठतà¥à¤°à¤‚त कदम उठाने की जरूरत है।
रिपोरà¥à¤Ÿ में आखिर में ये मांग की गई है कि सरकार à¤à¤¸à¥€ नीतियां बनाà¤à¤‚ जिनसे हाशिये पर धकेले गठसमà¥à¤¦à¤¾à¤¯à¥‹à¤‚ की आवाज सà¥à¤¨à¥€ जा सके। à¤à¥‡à¤¦à¤à¤¾à¤µ से बचाव के लिठऔर आपसी समà¥à¤®à¤¾à¤¨ बढ़ाने के लिठकड़े कदम उठाठजाà¤à¤‚।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login