ADVERTISEMENTs

शिकागो में JAINA के 23वें द्विवार्षिक सम्मेलन में जुटेंगे 5000 से ज्यादा लोग

शिकागो में 3 से 6 जुलाई को फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन इन नॉर्थ अमेरिका (JAINA) का 23वां द्विवार्षिक सम्मेलन होगा। विश्वभर से 5000 से ज्यादा जैन समुदाय के लोग इसमें हिस्सा लेंगे, जो आध्यात्मिक विकास और समुदाय के जुड़ाव को मजबूत करेगा।

हर दो साल में आयोजित होने वाला जैन सम्मेलन जैन समुदाय के भीतर सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आध्यात्मिक संवाद और नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। / JAINA

फेडरेशन ऑफ à¤œà¥ˆà¤¨ एसोसिएशन इन नॉर्थ अमेरिका (JAINA) और जैन सोसाइटी ऑफ मेट्रोपॉलिटन शिकागो (JSMC) à¤®à¤¿à¤²à¤•र 3 से 6 जुलाई तक शिकागो के शॉम्बर्ग में अपना 23वां à¤¦à¥à¤µà¤¿à¤µà¤¾à¤°à¥à¤·à¤¿à¤• à¤¸à¤®à¥à¤®à¥‡à¤²à¤¨ करने वाले हैं। दुनिया भर से 5000 से ज्यादा लोग इस सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं। इसका मकसद है आध्यात्मिक विकास, एकता और समुदाय में जुड़ाव को बढ़ावा देना।

हर दो साल में होने वाला JAINA कन्वेंशन जैन समुदाय के लिए कल्चरल एक्सचेंज, आध्यात्मिक विचार-विमर्श और नेटवर्किंग का एक बहुत बड़ा मंच है। 2025 के कन्वेंशन का थीम है 'विविधता में एकता: शांति का मार्ग'। à¤¯à¤¹ जैन धर्म के 'परस्परूपग्रहो जीवनाम्' à¤•थन से प्रेरित है। 

इस सम्मेलन में कई जाने-माने वक्ता शामिल होंगे। इनमें फोर्स मोटर्स के चेयरमैन à¤…भय फिरोदिया परोपकार की महत्ता पर रोशनी डालेंगे। à¤…क्षरधाम के डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी à¤†à¤§à¥à¤¯à¤¾à¤¤à¥à¤®à¤¿à¤•ता पर प्रकाश डालेंगे। à¤‡à¤¸à¤•े अलावा दुनिया की पहली लाइसेंस्ड बिना हाथों वाली पायलट à¤œà¥‡à¤¸à¤¿à¤•ा कॉक्स à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤°à¤£à¤¾à¤¦à¤¾à¤¯à¤• कहानी सुनाएंगी।साथ ही Roth à¤•े सीईओ à¤¸à¤¾à¤—र सेठ à¤¯à¥à¤µà¤¾à¤“ं को प्रेरित करने के लिए लीडरशिप और सफलता पर अपनी बात रखेंगे।

 

इससम्मेलन में कई जाने-माने वक्ता शामिल होंगे। / JAINA

इनके अलावा à¤†à¤šà¤¾à¤°à¥à¤¯ डॉ. लोकेश मुनि (अहिंसा विश्व भारती, नई दिल्ली), समन श्रुतप्रज्ञ (पीस ऑफ à¤®à¤¾à¤‡à¤‚ड फाउंडेशन, राजकोट), डॉ. देवेंद्रकीर्ति भट्टारक स्वामी (बेलूर, कर्नाटक), साध्वी शिलापजी और साध्वी संघमित्रा (वीरायतन) à¤”र आचार्य महाश्रमण के कई शिष्य भी आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे।

यह à¤¸à¤®à¥à¤®à¥‡à¤²à¤¨ जैन समुदाय के युवाओं à¤•े लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। यंग जैन अमेरिका (YJA) और यंग जैन प्रोफेशनल्स (YJP) के 475 सदस्यों के आने की उम्मीद है। नेटवर्किंग सेशन, लीडरशिप वर्कशॉप और बातचीत के जरिए अगली पीढ़ी के जैन प्रोफेशनल्स और लीडर्स को तैयार करने में मदद मिलेगी। 

इस कन्वेंशन की खास बात होगी जैन एकेडेमिक बाउल (JAB)। à¤‡à¤¸à¤®à¥‡à¤‚ पूरे नॉर्थ अमेरिका से 20 टीमें जैन ज्ञान और परंपराओं की परीक्षा देंगे। एक जैन मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म भी होगा, जहां à¤¯à¥à¤µà¤¾ आपस में मिल सकेंगे और जीवनसाथी ढूंढ सकेंगे। जैन साहित्य, कला और विरासत को दिखाती कल्चरल प्रदर्शनियां भी होंगी, जिससे लोगों को अपनी परंपराओं की गहरी समझ होगी। जैन मूल्यों पर आधारित उत्पादों की मार्केट भी लगेगी।

कन्वेंशन के कन्वीनर अतुल शाह और को-कन्वीनर्स विपुल शाह और जिग्नेश जैन ने बताया है कि 4500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उम्मीद है कि 5000 से ज्यादा लोग आएंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे समर्पित वालंटियर्स दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि सभी लोगों के लिए एक अच्छा और यादगार अनुभव हो।'

इस कन्वेंशन के मुख्य सहयोगी मनीष और शैलजा गांधी, डॉ. चंद्र वरिया, जगदीश और रेणुका मेहता परिवार (महासंघपति के तौर पर) à¤”र डॉ. पराग और दुलारी दोशी, वसंत और चारुलता शाह à¤”र अतुल और धर्मी शाह (संघपति के तौर पर) हैं। उन्होंने कहा, 'हम दुनियाभर के जैन समुदाय को शिकागो में इस सम्मेलन à¤®à¥‡à¤‚ शामिल होने के लिए दिल से आमंत्रित करते हैं। यह सम्मेलन जैन दर्शन का जश्न मनाएगा, लोगों को जोड़ेगा और हमारे समुदाय के बंधनों को मजबूत करेगा।'

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video