ADVERTISEMENTs

बास्केटबॉल और कॉमेडी का जलवा, मिंडी कॉलिंग की 'रनिंग पॉइंट' नेटफ्लिक्स पर 27 फरवरी से 

बास्केटबॉल, फैमिली ड्रामा और ढेर सारी कॉमेडी। केट हडसन और मिंडी कॉलिंग की 'रनिंग पॉइंट' नेटफ्लिक्स पर 27 फरवरी को आ रही है। यह सीरीज एक ऐसी महिला की कहानी है जो एक पुरुष-प्रधान दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करती है।

आधिकारिक पोस्टर/मिंडी कलिंग / Image- Instagram (@mindykaling)

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने ऐलान किया है कि मिंडी कॉलिंग की नई स्पोर्ट्स कॉमेडी सीरीज 'रनिंग पॉइंट' 27 फरवरी को रिलीज à¤¹à¥‹à¤—ी। इस सीरीज à¤®à¥‡à¤‚ केट हडसन लीड रोल में हैं और ये प्रोफेशनल बास्केटबॉल की दुनिया की मजेदार कहानी दिखाती है। मिंडी कॉलिंग इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने आइक बारिन्होल्ट्ज à¤”र डेविड स्टैसन के साथ मिलकर इसे बनाया है। 

कहानी इस्ला गॉर्डन (केट हडसन) की है, जो लॉस एंजिल्स में एक बड़ी कंपनी में काम करती हैं। एक स्कैंडल की वजह से उनके भाई को अपनी फैमिली के बास्केटबॉल टीम, लॉस एंजिल्स वेव्स, के प्रेसिडेंट के पद से हटना पड़ता है। à¤‡à¤¸à¥à¤²à¤¾ को ये जिम्मेदारी मिल जाती है। इस्ला को पुरुषों के वर्चस्व वाली à¤‡à¤¸ फील्ड में अपनी जगह बनानी है। à¤¸à¤¾à¤¥ ही अपने परिवार के रिश्तों और स्पोर्ट्स की दुनिया की कड़ी निगरानी का भी सामना करना है। 

इस सीरीज à¤®à¥‡à¤‚ मैक्स ग्रीनफील्ड इस्ला के मंगेतर के रोल में हैं। à¤¬à¥à¤°à¥‡à¤‚डा सांग टीम की एक सीनियर स्टॉफ à¤¹à¥ˆà¤‚ à¤”र स्कॉट मैकार्थुर और ड्रू टार्वर इस्ला के भाइयों के किरदार निभा रहे हैं। फैब्रिजियो गुइडो, टोबी सैंडमैन, चेट हैंक्स और जे एलिस भी अहम किरदारों में हैं।

 

ये 10 एपिसोड की सीरीज कॉलिंग इंटरनेशनल और वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन के साझे में बनी है। / Image- Instagram (@mindykaling)

'रनिंग पॉइंट' का ऐलान लगभग चार साल पहले हुआ था। à¤ªà¤¹à¤²à¥‡ इसे लेकर्स से प्रेरित एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के तौर पर जाना जाता था। कई बदलावों के बाद इसकी शूटिंग 2024 की शुरुआत में लॉस एंजिल्स में शुरू हुई। नेटफ्लिक्स के अपफ्रंट प्रेजेंटेशन में इस सीरीज à¤•ा पहला लुक दिखाया गया था, जहां à¤¹à¤¡à¤¸à¤¨ और कॉलिंग ने इसका टाइटल और प्रोमोशनल इमेजेज à¤°à¤¿à¤µà¥€à¤² किए थे। 

ये 10 एपिसोड की सीरीज à¤•ॉलिंग इंटरनेशनल और वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन के साझे में बनी है। इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में मिंडी कॉलिंग, हॉवर्ड क्लेन, जीन बास, लिंडा रामबिस और केट हडसन शामिल हैं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video