ADVERTISEMENTs

शिकागो में 'एक शाम अपनों के नाम': रीता शाह ने बिखेरा जादू, जुटाए वंचित बच्चों के लिए फंड

'एक शाम अपनों के नाम' कार्यक्रम में मशहूर गायिका रीता शाह ने परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट को SSS एंटरटेनमेंट ने आयोजित किया था। इसका मकसद भारत के वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाना था। आयोजकों ने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम था जो सबको हमेशा याद रहेगा।

रीता शाह ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मौसम है आशिकाना' से की। उनकी आवाज में गाने की रोमांटिक यादें जीवंत हो उठीं। / Asian Media USA

शिकागो, इलिनॉय : शॉम्बर्ग à¤•े फेयरफील्ड इन एंड सूट्स बाय मैरियट में 16 नवंबर, 2024 की शाम à¤à¤• शानदार à¤®à¥à¤¯à¥‚जिकल इवेंट हुआ। ये इवेंट था 'एक शाम अपनों के नाम'। à¤‡à¤¸à¤®à¥‡à¤‚ मशहूर गायिका रीता शाह ने परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट को SSS एंटरटेनमेंट ने आयोजित à¤•िया था। इसका मकसद भारत à¤•े वंचित बच्चों के लिए फंड जुटाना था।

आयोजकों के मुताबिक, कार्यक्रम à¤•ी शुरुआत भैरवी à¤ à¤•्कर ने की, जिन्होंने अपनी मस्ती और एनर्जी से सबको मुग्ध कर दिया। इसके बाद जैनिस बलसारा ने एक आत्मा को à¤›à¥‚ लेने वाला प्रेयर डांस किया जिससे माहौल और भी खूबसूरत हो गया। फिर स्टेज पर आईं रीता शाह। उनके आते ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। रीता शाह ने अपने गानों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। à¤†à¤¯à¥‹à¤œà¤•ों ने कहा कि à¤¯à¤¹ एक ऐसा कार्यक्रम था à¤œà¥‹ सबको हमेशा याद रहेगा।

रीता शाह ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत 'मौसम है आशिकाना' à¤¸à¥‡ की। उनकी आवाज à¤®à¥‡à¤‚ गाने की रोमांटिक यादें जीवंत हो उठीं। फिर उन्होंने 'रहे ना रहे हम' à¤”र 'बेताब दिल की तमन्ना' à¤—ाकर सबको भावुक कर दिया। उन्होंने अलग-अलग तरह के गाने गाकर अपनी काबिलियत दिखाई।

 

सुनील शाह और रीता शाह (मुख्य आयोजक)। / Asian Media USA

खास à¤¬à¤¾à¤¤ ये रही कि रीता शाह ने सुनील शाह (फेडरेशन ऑफ à¤‡à¤‚डियन एसोसिएशन्स के फाउंडर चेयरमैन और न्यू यॉर्क लाइफ à¤‡à¤‚श्योरेंस के टॉप परफॉर्मर) के साथ 'मेरा प्यार भी तू है' à¤”र 'अंदर से कोई, à¤¬à¤¾à¤¹à¤° से कोई' à¤—ाया। दोनों की आवाज à¤®à¥‡à¤‚ एक कमाल की केमिस्ट्री थी, जिससे सब मंत्रमुग्ध हो गए।

अपने गानों के बीच में रीता ने कहा, 'आज रात गाया गया हर सुर लाखों बच्चों की उम्मीदों को लेकर चल रहा है।' à¤‰à¤¨à¤•ी बातों पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। इसके बाद सुनील शाह के बर्थडे का सरप्राइज à¤•ेक कटिंग हुआ, जिसमें जय चावड़ा ने 'बार बार दिन ये आये' à¤—ाकर माहौल और भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया।

जैसे-जैसे शाम ढलती गई, अन्य à¤•लाकारों ने मंच संभाला। à¤ªà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤­à¤¾ जैरथ (FIA प्रेसिडेंट), जीतू बलसारा, जय चावड़ा और स्वप्निल शाहू ने 'एहसान तेरा होगा मुझ पर' à¤”र 'जिंदगी à¤à¤• सफर है सुहाना' à¤œà¥ˆà¤¸à¥‡ कालातीत क्लासिक गाने गाकर सबको मोहित कर दिया। इसके बाद रीता शाह फिर से स्टेज पर आईं और 'मिलो ना तुम तो' à¤”र 'दिल है कि मानता नहीं' à¤œà¥ˆà¤¸à¥‡ पॉपुलर गाने गाकर सबका दिल जीत लिया।

'आप जैसा कोई', 'लैला मैं लैला' à¤”र 'पिया तू' à¤œà¥ˆà¤¸à¥‡ गानों ने सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। हॉल म्यूजिक और जिंदगी के जश्न में बदल गया। इस दौरान फेडरेशन ऑफ à¤‡à¤‚डियन एसोसिएशन्स की प्रेसिडेंट अनु मल्होत्रा ने कहा, 'रीता शाह की आवाज à¤®à¥‡à¤‚ इलाज करने की ताकत है। à¤†à¤œ रात इसने शिकागो से लेकर भारत à¤¤à¤• के दिलों को शांत किया। रीता शाह का संगीत दिलों को जोड़ता है।' 

खास मेहमान à¤¡à¥‰à¤•्टर भरत बराई ने इस कॉन्सर्ट को 'म्यूजिकल मास्टरपीस' à¤¬à¤¤à¤¾à¤¯à¤¾à¥¤ उन्होंने कहा, 'रीता शाह की आवाज à¤à¤• बेरोक-टोक बहती हुई नदी की तरह है, मगर इतनी ताकतवर कि आत्मा को छू ले। आज रात उन्होंने सिर्फ à¤—ाया नहीं, बल्कि प्रेरणा भी दी।'

रात के दस बजते-बजते, एक धीमी गति à¤•े साथ शाम खत्म हुई। सब आनंद à¤¸à¥‡ मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद सबने संगीत और नेकी के प्यार में बनी नई दोस्ती को निभाते हुए भोजन à¤•िया। इस शाम की म्यूजिकल खूबसूरती को हितेश मास्टर की अगुवाई में सा रे गा मा ऑर्केस्ट्रा ने और भी बढ़ा दिया। अपने इंस्ट्रूमेंट्स और दिल को छू लेने वाले अरेंजमेंट के लिए जाने जाने वाले इस ऑर्केस्ट्रा ने एक कमाल का लाइव म्यूजिक à¤à¤•्सपीरियंस दिया।

आयोजकों ने कहा कि 'एक शाम अपनों के नाम' महज एक कॉन्सर्ट नहीं था, बल्कि इंसानियत का जश्न था। à¤•ला की ताकत को सलाम था। à¤°à¥€à¤¤à¤¾ शाह और SSS एंटरटेनमेंट की टीम ने शानदार à¤ªà¤°à¤«à¥‰à¤°à¥à¤®à¥‡à¤‚स के साथ à¤‰à¤®à¥à¤®à¥€à¤¦ और एकता का एक संदेश भी दिया। ये रीता शाह का भारत à¤•े वंचित बच्चों को एक म्यूजिकल तोहफा à¤¥à¤¾à¥¤

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video