पिछले कà¥à¤› दिनों के घटनाकà¥à¤°à¤® को देखकर लग रहा है कि कनाडा और à¤à¤¾à¤°à¤¤ के रिशà¥à¤¤à¥‡ फिर से पटरी पर आने की राह पर हैं। दोनों मà¥à¤²à¥à¤•ों के बीच जो डिपà¥à¤²à¥‹à¤®à¥ˆà¤Ÿà¤¿à¤• खटास पैदा हà¥à¤ˆ थी, वो अब धीरे-धीरे कम होती दिख रही है।
कनाडा की तरफ से कà¥à¤› कदम इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। मिसाल के तौर पर, à¤à¤¾à¤°à¤¤ जाने वाले यातà¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ की कनाडाई à¤à¤¯à¤°à¤ªà¥‹à¤°à¥à¤Ÿà¥à¤¸ पर बढ़ाई गई सिकà¥à¤¯à¥‹à¤°à¤¿à¤Ÿà¥€ चेकिंग को कà¥à¤› ही देर में वापस ले लिया गया। इसे à¤à¤• पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है। इसी तरह, कथित तौर पर à¤à¤¾à¤°à¤¤ सरकार के à¤à¤œà¥‡à¤‚टà¥à¤¸ पर कनाडा में गंà¤à¥€à¤° अपराध करने के आरोपों को à¤à¥€ आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया गया है। ये सब दोनों देशों के रिशà¥à¤¤à¥‹à¤‚ में सà¥à¤§à¤¾à¤° के संकेत दे रहे हैं।
हालांकि, जी-20 समिट रियो डी जेनेरियो में पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ नरेंदà¥à¤° मोदी और जसà¥à¤Ÿà¤¿à¤¨ टà¥à¤°à¥‚डो की कोई दà¥à¤µà¤¿à¤ªà¤•à¥à¤·à¥€à¤¯ मीटिंग नहीं हà¥à¤ˆà¥¤ लेकिन समिट के आखिर में जो माहौल दिखा, खासकर लीडरà¥à¤¸ की गà¥à¤°à¥à¤ª फोटो के दौरान, वह पिछले कà¥à¤› समय के नागवार राजनीतिक और कूटनीतिक विवादों से राहत की सांस लेने जैसा है।
हाल ही में à¤à¤• बड़े कनाडाई अखबार में आई रिपोरà¥à¤Ÿ में फिर से à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ मूल के कनाडाई नागरिकों के खिलाफ कनाडा में हà¥à¤ˆ हिंसा के लिठà¤à¤¾à¤°à¤¤ के शीरà¥à¤· नेतृतà¥à¤µ को जिमà¥à¤®à¥‡à¤¦à¤¾à¤° ठहराने की कोशिश की गई। लेकिन कनाडा सरकार ने तà¥à¤°à¤‚त इस रिपोरà¥à¤Ÿ को 'अटकलों पर आधारित और गलत' बताते हà¥à¤ खारिज कर दिया।
कनाडा के अचानक बदले सà¥à¤° के पीछे अमेरिका में डोनालà¥à¤¡ टà¥à¤°à¤®à¥à¤ª के राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ चà¥à¤¨à¥‡ जाने का à¤à¥€ हाथ माना जा रहा है।
कनाडा के पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ के डिपà¥à¤Ÿà¥€ कà¥à¤²à¤°à¥à¤• ऑफ द पà¥à¤°à¤¿à¤µà¥€ काउंसिल और नेशनल सिकà¥à¤¯à¥‹à¤°à¤¿à¤Ÿà¥€ à¤à¤‚ड इंटेलिजेंस à¤à¤¡à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°, नथाली जी. डà¥à¤°à¥‰à¤‡à¤¨ ने à¤à¤• बयान जारी कर कहा था, '14 अकà¥à¤Ÿà¥‚बर को जनता की सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ के लिठà¤à¤• बड़े और लगातार खतरे के चलते, RCMP और अधिकारियों ने कनाडा में à¤à¤¾à¤°à¤¤ सरकार के à¤à¤œà¥‡à¤‚टों दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ किठगठगंà¤à¥€à¤° आपराधिक गतिविधियों के आरोपों को सारà¥à¤µà¤œà¤¨à¤¿à¤• करने का असाधारण कदम उठाया। कनाडा सरकार ने न तो कहा है और न ही उसके पास à¤à¤¸à¤¾ कोई सबूत है जो पà¥à¤°à¤§à¤¾à¤¨à¤®à¤‚तà¥à¤°à¥€ मोदी, विदेश मंतà¥à¤°à¥€ à¤à¤¸ जयशंकर या NSA डोà¤à¤¾à¤² को कनाडा में हà¥à¤ˆ गंà¤à¥€à¤° आपराधिक गतिविधियों से जोड़ता हो। इसके विपरीत कोई à¤à¥€ सà¥à¤à¤¾à¤µ अटकलों पर आधारित और गलत है।'
बता दें कि इससे पहले कनाडा के शीरà¥à¤· सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ अधिकारियों के खà¥à¤²à¤¾à¤¸à¥‹à¤‚ में à¤à¤¾à¤°à¤¤ के गृह मंतà¥à¤°à¥€ अमित शाह पर आतंकवादी हरदीप सिंह निजà¥à¤œà¤° की हतà¥à¤¯à¤¾ से जà¥à¥œà¥‡ होने का à¤à¥€ आरोप लगाया गया था। à¤à¤¾à¤°à¤¤ सरकार इन सà¤à¥€ आरोपों को बेतà¥à¤•ा और बदनामी करने वाला बताते हà¥à¤ खारिज करती रही है।
लेकिन कनाडा सरकार दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¾à¤°à¤¤ के शीरà¥à¤· नेतृतà¥à¤µ को गंà¤à¥€à¤° आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाली ताजा मीडिया रिपोरà¥à¤Ÿà¥à¤¸ को खारिज करने के बाद आरोपों का सिलसिला फिलहाल थम गया पà¥à¤°à¤¤à¥€à¤¤ होता है। कूटनीतिक हलकों में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमेरिकी राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ चà¥à¤¨à¤¾à¤µà¥‹à¤‚ के बाद à¤à¥‚-राजनीतिक घटनाकà¥à¤°à¤®à¥‹à¤‚ के बदलते माहौल के अनà¥à¤¸à¤¾à¤° चीजें बदल सकती हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login