नà¥à¤¯à¥‚यारà¥à¤• सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ महावाणिजà¥à¤¯ दूतावास ने à¤à¤¡à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°à¥€ जारी करके लोगों को à¤à¤¸à¥€ घटनाओं के बारे में सचेत किया है, जिनमें टà¥à¤°à¥ˆà¤µà¤² à¤à¤œà¥‡à¤‚ट काउंसलेट संबंधी सेवाओं में मदद के नाम पर आवेदकों से अधिक शà¥à¤²à¥à¤• वसूल रहे हैं।
à¤à¤¡à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°à¥€ में कहा गया है कि कà¥à¤› à¤à¤œà¥‡à¤‚ट वाणिजà¥à¤¯ दूतावास दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ निरà¥à¤§à¤¾à¤°à¤¿à¤¤ शà¥à¤²à¥à¤• से काफी अधिक फीस ले रहे हैं और तà¥à¤°à¤‚त काम करवाने के à¤à¥‚ठे वादे à¤à¥€ कर रहे हैं। à¤à¤¡à¤µà¤¾à¤‡à¤œà¤°à¥€ में à¤à¤¾à¤°à¤¤ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की तरह ही फरà¥à¤œà¥€ ई-वीजा वेबसाइटों के बारे में à¤à¥€ आगाह किया गया है।
New announcement
— India in New York (@IndiainNewYork) August 7, 2024
Important notice on Consular Services@binaysrikant76 @MEAIndia @IndianEmbassyUS @IndianDiplomacy @ANI @PIB_India @ITVGold @tvasianetwork @CPVIndia @Newsweek pic.twitter.com/G43Xoe021u
वाणिजà¥à¤¯ दूतावास ने बताया कि उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ आवेदकों की जानकारी के बिना उनके पहचान, आवासीय पते और यूटिलिटी बिल संबंधी फरà¥à¤œà¥€ दसà¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œà¥‹à¤‚ के à¤à¤œà¥‡à¤‚टों दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² का à¤à¥€ पता चला है। इसकी वजह से न सिरà¥à¤« सेवाओं में देरी होती है बलà¥à¤•ि यह नियमों के à¤à¥€ खिलाफ है। इसकी वजह से आवेदकों को अमेरिका में कानूनी मà¥à¤¶à¥à¤•िलों का सामना करना पड़ सकता है।
वाणिजà¥à¤¯ दूतावास ने जोर देकर कहा है कि कà¥à¤¯à¥‚सी, वीजा, पासपोरà¥à¤Ÿ और आपातकालीन पà¥à¤°à¤®à¤¾à¤£à¤ªà¤¤à¥à¤° सहित अनà¥à¤¯ कांसà¥à¤²à¤° सेवाओं के लिठफीस की डिटेलà¥à¤¸ उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर सà¥à¤ªà¤·à¥à¤Ÿ रूप से दरà¥à¤¶à¤¾à¤ˆ गई है। वाणिजà¥à¤¯ दूतावास या वीà¤à¤«à¤à¤¸ की तरफ से उसके अलावा कोई अतिरिकà¥à¤¤ शà¥à¤²à¥à¤• नहीं लिया जाता है।
आवेदकों की मदद के लिठवाणिजà¥à¤¯ दूतावास हर महीने के पहले बà¥à¤§à¤µà¤¾à¤° को सà¥à¤¬à¤¹ 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और तीसरे बà¥à¤§à¤µà¤¾à¤° को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ओपन हाउस का आयोजन करता है। इस दौरान लोग अपनी कांसà¥à¤²à¤° सेवा संबंधी सवालों को लेकर बिना अपॉइंटमेंट के कांसà¥à¤²à¤° अधिकारियों से मिल सकते हैं।
आवेदकों से कहा गया है कि वे दूतावास संबंधी सेवाओं, गैर à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ पासपोरà¥à¤Ÿ धारकों के पीसीसी और आपातकालीन यातà¥à¤°à¤¾ दसà¥à¤¤à¤¾à¤µà¥‡à¤œà¥‹à¤‚ के लिठवाणिजà¥à¤¯ दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट का ही इसà¥à¤¤à¥‡à¤®à¤¾à¤² करें।
नà¥à¤¯à¥‚यारà¥à¤• सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ महावाणिजà¥à¤¯ दूतावास ने सà¤à¥€ आवेदकों को काउंसलेट सेवाओं के लिठउचित माधà¥à¤¯à¤®à¥‹à¤‚ का ही उपयोग करने और पूरी पà¥à¤°à¤•à¥à¤°à¤¿à¤¯à¤¾ के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि बेवजह की जटिलताओं से बचा जा सके और à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ à¤à¤µà¤‚ अमरीकी कानूनों का उलà¥à¤²à¤‚घन न हो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login