à¤à¤¾à¤°à¤¤ के अयोधà¥à¤¯à¤¾ में शà¥à¤°à¥€à¤°à¤¾à¤® जनà¥à¤®à¤à¥‚मि पर रामलला के à¤à¤µà¥à¤¯ मंदिर का उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ अगले महीने होना है। मंदिर के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह को लेकर à¤à¤¾à¤°à¤¤ ही नहीं, अमेरिका में à¤à¥€ तैयारियां चल रही हैं। हिंदू अमेरिकी समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ ने राम मंदिर के उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ का जशà¥à¤¨ मनाने के लिठअपने-अपने घरों में पांच दीये जलाने की योजना बनाई है।
इतना ही नहीं, समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ इस शà¥à¤ अवसर पर विà¤à¤¿à¤¨à¥à¤¨ शहरों में कार रैलियां आयोजित करने, à¤à¤µà¥à¤¯ उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह की लाइव सà¥à¤•à¥à¤°à¥€à¤¨à¤¿à¤‚ग, सामà¥à¤¦à¤¾à¤¯à¤¿à¤• सà¤à¤¾ के आयोजन और वॉच पारà¥à¤Ÿà¤¿à¤¯à¤¾à¤‚ जैसे कई कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤®à¥‹à¤‚ की योजना बना रहा है।
शिकागो के à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ समà¥à¤¦à¤¾à¤¯ के पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤·à¥à¤ ित नेता à¤à¤°à¤¤ बराई ने कहा कि अयोधà¥à¤¯à¤¾ में à¤à¤µà¥à¤¯ राम मंदिर का निरà¥à¤®à¤¾à¤£ हम सà¤à¥€ के लिठà¤à¤• सपने के सच होने जैसा है। पहले जिस तरह के हालात थे, हमने कà¤à¥€ नहीं सोचा था कि हम ये दिन देख पाà¤à¤‚गे। लेकिन आखिर वह कà¥à¤·à¤£ आ गया है। यह समय अयोधà¥à¤¯à¤¾ में राम मंदिर का जशà¥à¤¨ मनाने का है। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि राम जनà¥à¤®à¤à¥‚मि आंदोलन में बड़ी संखà¥à¤¯à¤¾ में हिंदू अमेरिकियों ने à¤à¥€ हिसà¥à¤¸à¤¾ लिया था।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोधà¥à¤¯à¤¾ में होने वाले उदà¥à¤˜à¤¾à¤Ÿà¤¨ समारोह के लिठमंदिर अधिकारियों दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ बराई को à¤à¥€ आमंतà¥à¤°à¤¿à¤¤ किया गया है। विशà¥à¤µ हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीà¤à¤šà¤ªà¥€à¤) अमेरिका में इन समारोहों की अगà¥à¤†à¤ˆ कर रही है। उसकी योजना है कि इन समारोहों में 1,000 से अधिक मंदिरों और वà¥à¤¯à¤•à¥à¤¤à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ की à¤à¤¾à¤—ीदारी सà¥à¤¨à¤¿à¤¶à¥à¤šà¤¿à¤¤ की जाà¤à¥¤
वीà¤à¤šà¤ªà¥€à¤ ने इसके लिठà¤à¤• वेबसाइट rammandir2024.org à¤à¥€ लॉनà¥à¤š की है। वीà¤à¤šà¤ªà¥€à¤ के अमिताठमितà¥à¤¤à¤² ने बताया कि इस कारà¥à¤¯à¤•à¥à¤°à¤® को à¤à¤¤à¤¿à¤¹à¤¾à¤¸à¤¿à¤• बनने की तैयारी की जा रही है। समारोहों में अमेरिका के दूरदराज से à¤à¥€ लोग हिसà¥à¤¸à¤¾ ले सकें, इसके इंतजाम किठजा रहे हैं।
मितà¥à¤¤à¤² के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤•, समारोह के सीधे पà¥à¤°à¤¸à¤¾à¤°à¤£ के लिठबड़ी सà¥à¤•à¥à¤°à¥€à¤¨ लगाने की योजना है। वीà¤à¤šà¤ªà¥€à¤ ने सà¤à¥€ हिंदू अमेरिकियों से राम मंदिर के पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤·à¥à¤ ा समारोह का जशà¥à¤¨ मनाने के लिठअपने घरों में कम से कम पांच दीये जलाने का आहà¥à¤µà¤¾à¤¨ किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login