ADVERTISEMENTs

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, भारत ने टैरिफ कम करने पर सहमति जताई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि भारत ने अपने आयात शुल्क (टैरिफ) को काफी कम करने पर सहमति जता दी है। यह जानकारी वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा के बाद सामने आई है। ट्रम्प ने कई अन्य देशों पर भी ऊंचे टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है।

6 मार्च, 2025 को ओवल ऑफिस में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। / REUTERS/Evelyn Hockstein/File Photo

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 मार्च को बताया कि भारत अपने टैरिफ (आयात शुल्क) काफी कम à¤•रने पर राजी हो गया है। ये बात तब सामने आई जब भारत के à¤•ॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के बड़े अफसरों के साथ कई दिनों तक बंद दरवाजे में बातचीत की। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, 'उन्होंने मान लिया है। वो (भारत) अपने टैरिफ बहुत कम करना चाहते हैं, क्योंकि आखिरकार किसी ने उनका असली चेहरा दुनिया के सामने ला ही दिया। à¤Ÿà¥à¤°à¤®à¥à¤ª इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग में बदलाव की भी बात की। 

ट्रम्प ने इस बात को फिर दोहराया, 'अमेरिका के कई दोस्त और सहयोगी देश भी अमेरिका से ऊंचे टैरिफ वसूल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'हमारे देश को आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक तौर पर दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है।कनाडा, मेक्सिको और फिर लिस्ट में और भी कई à¤¦à¥‡à¤¶ हैं।'

यह भी पढ़ें : à¤Ÿà¥à¤°à¤®à¥à¤ª ने कहा, भारत हम पर 100% टैरिफ लगाता है, 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाएंगे

ट्रम्प ने जोर देकर कहा, 'भारत हमसे बहुत ज्यादा à¤Ÿà¥ˆà¤°à¤¿à¤« लेता है। भारत में कुछ भी बेचना नामुमकिन है। ये लगभग प्रतिबंधात्मक है। हम वहां बहुत कम कारोबार करते हैं।' à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸à¤¿à¤¡à¥‡à¤‚ट पिछले कई महीनों से ये मुद्दा उठा रहे हैं। 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी ये मुख्य विषयों में से एक था। अमेरिका की योजना 2 अप्रैल से बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर समान टैरिफ लगाने की है। 

उन्होंने जोर देकर कहा, 'EU ने इस देश का बहुत बुरा इस्तेमाल किया है। EU का गठन अमेरिका का फायदा उठाने के लिए किया गया था। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने फायदा उठाया à¤­à¥€à¥¤ à¤²à¥‡à¤•िन जब मैं हूं, तब वे फायदा नहीं उठा पाएंगे।'

ट्रम्प के इस बयान से कि भारत ने अपने टैरिफ कम करने पर सहमति जताई है, गोयल की अमेरिका यात्रा में हुई प्रगति का स्पष्ट संकेत मिला। इस यात्रा में गोयल ने कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेम्सियन ग्रीर से मुलाकात की। गोयल ने अपनी इस अमेरिका यात्रा को मीडिया से दूर, गुप्त ही रखा।

 

 

 

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video