à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने हिंसा पà¥à¤°à¤à¤¾à¤µà¤¿à¤¤ हैती में फंसे à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯à¥‹à¤‚ को निकालने के लिठऑपेरशन इंदà¥à¤°à¤¾à¤µà¤¤à¥€ शà¥à¤°à¥‚ किया है। अà¤à¤¿à¤¯à¤¾à¤¨ के तहत गà¥à¤°à¥à¤µà¤¾à¤° को 12 à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯à¥‹à¤‚ को हैती से सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¿à¤¤ निकाला गया। ऑपरेशन की जानकारी à¤à¤¾à¤°à¤¤ के विदेश मंतà¥à¤°à¥€ à¤à¤¸ जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया पà¥à¤²à¥‡à¤Ÿà¤«à¥‰à¤°à¥à¤® à¤à¤•à¥à¤¸ (टà¥à¤µà¤¿à¤Ÿà¤°) पर दी।
विदेश मंतà¥à¤°à¥€ ने à¤à¤•à¥à¤¸ पर पोसà¥à¤Ÿ में कहा कि à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने हैती से आज 12 à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯à¥‹à¤‚ को निकाला है। हम नागरिकों की सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ और à¤à¤²à¤¾à¤ˆ के लिठपूरी तरह से पà¥à¤°à¤¤à¤¿à¤¬à¤¦à¥à¤§ हैं। इसी के साथ उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने डोमिनिकन गणराजà¥à¤¯ सरकार को à¤à¥€ धनà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¦ दिया है। पोसà¥à¤Ÿ के साथ-साथ जयशंकर ने à¤à¤•à¥à¤¸ पर à¤à¤• तसà¥à¤µà¥€à¤° à¤à¥€ साà¤à¤¾ की है। गौरतलब है कि हैती में à¤à¤¾à¤°à¤¤ का कोई दूतावास नहीं है। वहां के हालात पर डोमिनिकन की राजधानी सैंटो डोमिंगो में सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ मिशन दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ निगरानी की जा रही है।
India begins Operation Indravati to evacuate its nationals from Haiti to the Dominican Republic.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 21, 2024
12 Indians evacuated today. Fully committed to the security and well-being of our nationals abroad.
Thank the Government of the Dominican Republic for their support. pic.twitter.com/AC3VM63EmJ
विदेश मंतà¥à¤°à¤¾à¤²à¤¯ के पà¥à¤°à¤µà¤•à¥à¤¤à¤¾ रणधीर जयसवाल ने 15 मारà¥à¤š को सापà¥à¤¤à¤¾à¤¹à¤¿à¤• पà¥à¤°à¥‡à¤¸ बà¥à¤°à¥€à¤«à¤¿à¤‚ग में कहा था जरूरत पड़ने पर à¤à¤¾à¤°à¤¤ अपने नागरिकों को हैती से निकालने के लिठतैयार है। जयसवाल ने बताया था कि जैसा कि आप जानते हैं हैती में संकट है। और यदि आवशà¥à¤¯à¤• हà¥à¤† तो हम वहां से अपने नागरिकों को वापस बà¥à¤²à¤¾ लेंगे। हम खाली करने के लिठतैयार हैं। और यदि आवशà¥à¤¯à¤• हà¥à¤† तो हम à¤à¤¸à¤¾ करेंगे। इसी के करीब à¤à¤• सपà¥à¤¤à¤¾à¤¹ बाद हैती से 12 à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯à¥‹à¤‚ की वापसी हà¥à¤ˆ है।
गरीब कैरेबियाई देश में हिंसा और लूटपाट के बीच संकटगà¥à¤°à¤¸à¥à¤¤ à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ नागरिकों को निकालने के लिठà¤à¤• नियंतà¥à¤°à¤£ ककà¥à¤· और à¤à¤• आपातकालीन हेलà¥à¤ªà¤²à¤¾à¤‡à¤¨ नंबर शà¥à¤°à¥‚ किया गया है। जयसवाल ने बताया कि हमने दिलà¥à¤²à¥€ सà¥à¤¥à¤¿à¤¤ विदेश मंतà¥à¤°à¤¾à¤²à¤¯ में à¤à¤• नियंतà¥à¤°à¤£ ककà¥à¤· सà¥à¤¥à¤¾à¤ªà¤¿à¤¤ किया है। इसमें à¤à¤• आपातकालीन हेलà¥à¤ªà¤²à¤¾à¤‡à¤¨ नंबर à¤à¥€ है।"
हैती में à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ नागरिकों की सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ चिंताओं पर जयसवाल ने कहा कि डोमिनिकन गणराजà¥à¤¯ में सैंटो डोमिंगो में दूतावास, जो हैती के लिठमानà¥à¤¯à¤¤à¤¾ रखता है, सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ की निगरानी कर रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login