ADVERTISEMENTs

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, श्री थानेदार ने की कार्रवाई की मांग, बोले- चुप नहीं रहेंगे

थानेदार ने कहा, बांग्लादेश में ये हमले हिंदू धर्म के शांतिप्रिय अनुयायियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार के लिए अब निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है।

अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स में बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। / thanedar.house.gov

अमेरिकी सांसद श्री थानेदार à¤¨à¥‡ हाउस ऑफ à¤°à¤¿à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤œà¥‡à¤¨à¥à¤Ÿà¥‡à¤Ÿà¤¿à¤µà¥à¤¸ में बांग्लादेश में हिंदुओं à¤•े खिलाफ à¤¹à¥‹ रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता जताई है। 11 दिसंबर को दिए गए अपने भाषण में थानेदार à¤¨à¥‡ हिंदुओं पर हो रहे हमलों में लगातार बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ये हमले 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिलने के बाद से ही जारी हैं।

श्री थानेदार à¤¨à¥‡ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'चाहे घर पर हो या विदेश में। à¤œà¤¬ निर्दोष लोगों को उनके धार्मिक विश्वासों के कारण अकथनीय हिंसा का सामना करना पड़ रहा है तो हम चुप नहीं रह सकते।' 

श्री थानेदार ने à¤¹à¤¾à¤² ही में हुई कुछ घटनाओं जैसे एक हिंदू संत की गिरफ्तारी और उनके वकील की हत्या का जिक्र करते हुए इस संकट को बहुत ही गंभीर बताया। उन्होंने हिंदू मंदिरों और धार्मिक प्रतीकों को नष्ट करने वाली हिंसक भीड़ की भी निंदा की और जोर à¤¦à¥‡à¤•र कहा कि ये हमले हिंदू धर्म के शांतिप्रिय अनुयायियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। 

थानेदार à¤¨à¥‡ कहा, 'अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार के लिए अब निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है। चाहे मानवीय सहायता हो, बांग्लादेश के खिलाफ à¤†à¤°à¥à¤¥à¤¿à¤• प्रतिबंध हों या हमारे पास मौजूद कोई अन्य साधन। à¤¹à¤®à¥‡à¤‚ इन अत्याचारों को खत्म करने के लिए हर संभव उपाय करना होगा।'

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video