ADVERTISEMENTs

डीयू के छात्र रहे इके आनंद बने सेंट जूड के अंतरिम CEO, शैडियाक ने छोड़ा पद

इके आनंद टीम के साथ मिलकर ALSAC को तब तक लीड करेंगे जब तक कि किसी स्थायी सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती। इस दौरान आनंद संस्था के कामकाज को संभालेंगे।

ALSAC के COO इके आनंद और संस्थान के प्रेसिडेंट और सीईओ का पद छोड़ने वाले रिचर्ड सी. शैडियाक जूनियर / Courtesy Photo

अमेरिकन लेबनानी सीरियन एसोसिएटेड चैरिटीज (ALSAC) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इके आनंद à¤…गले साल 1 मार्च से सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल (मेम्फिस, टेनेसी) के अंतरिम सीईओ होंगे। ये फैसला तब लिया गया है जब संस्थान के à¤ªà¥à¤°à¥‡à¤¸à¤¿à¤¡à¥‡à¤‚ट और सीईओ à¤°à¤¿à¤šà¤°à¥à¤¡ सी. शैडियाक जूनियर ने पद छोड़ दिया है। à¤¸à¥‡à¤‚ट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए फंड जुटाने और जागरूकता फैलाने वाले काम को ALSAC देखता है। 

इके आनंद à¤Ÿà¥€à¤® के साथ मिलकर ALSAC को तब तक लीड करेंगे जब तक कि किसी स्थायी सीईओ à¤•ी नियुक्ति नहीं हो जाती। इस दौरान आनंद संस्था के कामकाज को संभालेंगे। शैडियाक एक सलाहकार के तौर पर दान देने वाले, पार्टनर और बाहरी सम्पर्क पर ध्यान देंगे। एक ग्लोबल एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म की मदद से à¤¬à¥‹à¤°à¥à¤¡ ALSAC के 67 साल के इतिहास में सातवें सीईओ à¤•ा चुनाव कर रहा है। 

COO के तौर पर à¤†à¤¨à¤‚द ने ALSAC के कामकाज को मजबूत करने और इसके मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। ALSAC बोर्ड ऑफ à¤¡à¤¾à¤¯à¤°à¥‡à¤•्टर्स के चेयरमैन à¤¡à¥‰. फ्रेडरिक एम. अजार ने कहा, 'हम ALSAC और सेंट जूड à¤•े प्रति शैडियाक की निस्वार्थ और अथक सेवा के लिए आभारी हैं। उनके नेतृत्व से सेंट जूड à¤‡à¤²à¤¾à¤œ और जरूरी रिसर्च ऐसे पैमाने पर कर पाया है जो 15 साल पहले अकल्पनीय था। à¤‡à¤¸à¤¨à¥‡ भविष्य के लिए भी हमें मजबूत बनाया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'ALSAC का काम सुनिश्चित करता है कि हम दवा में तरक्की ढूंढ़ते रहें, ताकि बच्चों और उनके परिवारों को जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में सहारा मिल सके।' à¤¸à¥‡à¤‚ट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ à¤—वर्नर्स की चेयर à¤œà¥‚डी हबीब ने कहा कि पिछले 15 सालों में शैडियाक à¤•े नेतृत्व से सेंट जूड में काफी तरक्की हुई है। à¤¹à¤® उनके योगदान के हमेशा आभारी रहेंगे।'

आनंद के पास नॉन-प्रॉफिट, टेक्नोलॉजी और ग्लोबल बिजनेस सेक्टर्स में दो दशकों से ज्यादा का लीडरशिप अनुभव à¤¹à¥ˆà¥¤ 2020 से ALSAC में COO के तौर पर à¤†à¤¨à¤‚द टेक्नोलॉजी, डिजिटल प्रोडक्ट्स, एनालिटिक्स, डोनर एक्सपीरियंस और ऑपरेशंस को लीड कर रहे à¤¹à¥ˆà¤‚। à¤¸à¤‚स्था के रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

ALSAC से पहले à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने 14 साल से ज्यादा समय Expedia Group में बिताया। à¤¯à¤¹à¤¾à¤‚ उन्होंने महत्वपूर्ण लीडरशिप रोल निभाए। à¤‡à¤¨à¤®à¥‡à¤‚ ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ऑफ à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¥‡à¤œà¥€, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¥‡à¤œà¥€ एंड बिजनेस डेवलपमेंट और सीनियर डायरेक्टर ऑफ à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤Ÿà¥‡à¤œà¥€ शामिल हैं। à¤†à¤¨à¤‚द ने अपने करियर की शुरुआत Sabre Holdings से की और हेरिटेज पेपर में पार्टनर और प्रमोटर के तौर पर भी काम किया। 

अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए à¤†à¤¨à¤‚द ने LinkedIn पर लिखा, 'ALSAC/St. Jude के सम्मानित बोर्ड को मैं इस प्रभावशाली संस्था का नेतृत्व करने और 1 मार्च को अंतरिम सीईओ à¤¬à¤¨à¤¨à¥‡ की जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

आनंद के पास सदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी कॉक्स स्कूल ऑफ à¤¬à¤¿à¤œà¤¨à¥‡à¤¸ से स्ट्रेटेजी और एंट्रप्रेन्योरशिप में MBA है। उन्हें डीन की मेरिट स्कॉलरशिप भी मिली थी। उन्होंने प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ à¤•ॉमर्स (SRCC), दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में BA (ऑनर्स) किया है। à¤¯à¤¹à¤¾à¤‚ उन्हें ऑनर्स स्टूडेंट के तौर पर सम्मानित किया गया था। 

शैडियाक ने कहा, 'लीडरशिप का मतलब है यह पहचानना कि कब जिम्मेदारी आगे बढ़ाने का समय आ गया है। à¤®à¥à¤à¥‡ लगता है कि ALSAC के लिए वह समय आ गया है।' à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने आगे कहा कि हमारे पास एक समर्पित बोर्ड और एक असाधारण रूप से मजबूत लीडरशिप टीम है। यह पिछले 15 वर्षों में हासिल की गई सभी उपलब्धियों की गति को बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि à¤®à¥à¤à¥‡ ALSAC द्वारा हासिल की गई सभी उपलब्धियों पर गर्व है।

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video