ADVERTISEMENTs

स्टेट सीनेट के लिए कैलिफोर्निया मेडिकल एसोसिएशन ने दिया डॉ. सायन रॉय को समर्थन

कैलिफोर्निया के भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर और शिक्षा के पैरोकार डॉ. सायन रॉय को कैलिफोर्निया मेडिकल एसोसिएशन (CMA) ने राज्य सीनेट के चुनाव में समर्थन दिया है। CMA ने डॉ. रॉय के जन-स्वास्थ्य के प्रति समर्पण और उनके काम की तारीफ की है।

भारतीय मूल के डॉक्टर सायन रॉय। / X

कैलिफोर्निया के भारतीय मूल के अमेरिकन डॉक्टर और शिक्षा के पैरोकार à¤¡à¥‰à¤•्टर सायन रॉय को, कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट डिस्ट्रिक्ट 24 के लिए उनके चुनाव प्रचार में कैलिफोर्निया मेडिकल एसोसिएशन (CMA) का समर्थन मिला है। पूरे स्टेट के डॉक्टर्स की ये एसोसिएशन है। à¤‰à¤¨à¥à¤¹à¥‹à¤‚ने डॉ. रॉय की पब्लिक हेल्थ के प्रति लगन और मेडिकल और एजुकेशन के क्षेत्र में उनके काम की तारीफ à¤•ी है।

CMA की प्रेसिडेंट à¤¡à¥‰à¤•्टर शैनन उदोविक-कॉन्स्टेंट ने कहा, 'अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में à¤¡à¥‰. सायन रॉय कम्यूनिटी के स्वास्थ्य और भलाई के लिए लगातार और पूरे जोश से काम करते रहे हैं। एक बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट, डेडिकेटेड प्रोफेसर और पब्लिक हेल्थ के लिए हमेशा काम करने वाले शख्स होने के नाते, दूसरों की जिंदगी बेहतर बनाने की डॉ. रॉय का लगाव अद्वितीय है। à¤‰à¤¨à¤•े नेतृत्व का कई लोगों पर बेहद गहरा असर पड़ा है।'

CMA की प्रेसिडेंट ने वोटर्स से डॉ. रॉय को दिल से स्टेट सीनेट के लिए चुनने à¤•ी अपील की।

जवाब में à¤¡à¥‰. रॉय ने इस समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया और हेल्थकेयर एडवोकेसी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में रॉय ने लिखा, 'कैलिफोर्निया मेडिकल एसोसिएशन (@CMAdocs) का समर्थन पाकर मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है। मैं सैक्रामेंटो जाकर ऐसी पॉलिसीज à¤•े लिए वकालत करना चाहता हूं à¤œà¤¿à¤¨à¤¸à¥‡ यहां के सभी परिवारों को अच्छी क्वालिटी का हेल्थकेयर आसानी से मिल सके ताकि वो तरक्की कर सकें और उनका जीवन बेहतर हों।'

हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर à¤°à¥‰à¤¯ ने स्टूडेंट्स को मेंटर किया है। कमजोर समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है। वे लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने à¤•ोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य नीतियों को बनाने में मदद की है। à¤…धिकारियों को स्वास्थ्य सेवा में समानता और पहुंच पर सलाह दी है।

19 मार्च को à¤¡à¥‰. रॉय ने आधिकारिक तौर पर कैलिफोर्निया के 24वें सीनेट जिले (जिसमें वेस्ट लॉस एंजिल्स और सांता मोनिका शामिल हैं) का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। वे वर्तमान में सांता मोनिका कॉलेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन हैं और सीनेटर बेन एलन की जगह लेना चाहते हैं। à¤¬à¥‡à¤¨ का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है।

रॉय का चुनाव प्रचार स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आपदा राहत पर केंद्रित है, जिसे पैलिसेड्स आग में अपना घर खोने की प्रेरणा मिली। उनका लक्ष्य अधिक à¤ªà¥‡à¤šà¥€à¤¦à¤¾ कानूनी प्रक्रियाओं को कम करना और जिले के लिए राज्य के संसाधन सुरक्षित करना है। à¤¡à¥‰. रॉय को कैलिफोर्निया के पूर्व राज्य प्रतिनिधि रिचर्ड ब्लूम का भी à¤¸à¤®à¤°à¥à¤¥à¤¨ हासिल है। 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video