ADVERTISEMENTs

ओपरा विनफ्रे ने हैरिस के सपोर्ट में किया शानदार इवेंट, भावुक पलों के बीच मिला जबर्दस्त समर्थन

इवेंट में कॉमेडियन क्रिस रॉक व बेन स्टिलर के अलावा एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स, मेरिल स्ट्रीप और ब्रायन क्रैनस्टन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं और हैरिस का सपोर्ट करने के लिए अपनी वजहें बताईं।

ओपरा विनफ्रे ने कमला हैरिस के लिए 'यूनाइट फॉर अमेरिका' इवेंट का आयोजन किया था। / REUTERS/Kevin Lamarque

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के अभियान को गति देने के लिए चर्चित होस्ट ओपरा विनफ्रे ने सितारों से सजी एक शाम का भव्य आयोजन किया। इस दौरान कई सिलेब्रिटीन ने हैरिस के लिए अपने समर्थन का ऐलान किया तो कई भावुक पल भी देखने को मिले। 

ओपरा विनफ्रे ने एक्टिविस्ट ग्रुप विन विद ब्लैक वुमन के साथ मिलकर मिशिगन के फर्मिंगटन हिल्स में 'यूनाइट फॉर अमेरिका' इवेंट का आयोजन किया था। इसका मकसद लोगों को वोट देने के लिए पंजीकृत करना और पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया व मिशिगन जैसे राज्यों में कमला हैरिस के अभियान को मजबूत बनाना था। 

इस दौरान जॉर्जिया की 28 वर्षीय एम्बर निकोल थर्मन की मां शैनेट विलियम्स ने मंच पर आकर अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। एम्बर की अगस्त 2022 में गर्भपात संबंधी प्रतिबंधों के कारण इलाज में देरी की वजह से अस्पताल में मौत हो गई थी। शैनेट ने दर्शकों से कहा कि आपके सामने एक ऐसी मां है जो बुरी तरह टूटी हुई है। उसने ऐसा दर्द झेला है, जो कभी किसी मां-बाप को न झेलना पड़े।

इस पर हैरिस ने उन्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि आपकी कहानी से मैं भी बहुत दुखी हूं। आप सभी ने जो साहस दिखाया है, वह असाधारण है। शैनेट की दास्तां सुनकर उस वक्त स्टूडियो में मौजूद लगभग 400 दर्शकों में से कई की आंखों में आंसू आ गए थे।

इवेंट में जॉर्जिया के अपलाची हाई स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा नताली ग्रिफिथ भी मौजूद थीं, जिन्हें दो हफ्ते पहले क्लास में दो बार गोली मारी गई थी। नताली की मां मारिल्डा ग्रिफिथ ने सवाल किया कि हमारी जिम्मेदारी बच्चों की सुरक्षा करना है, लेकिन हम कर क्या रहे हैं। हमें इस सबको रोकना होगा। उनकी कहानी सुनकर भी कई लोगों की आंखों से आंसू बह निकले। 

बता दें कि कमला हैरिस और डेमोक्रेट्स  à¤¨à¥‡ 2022 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से प्रभावित राष्ट्रीय गर्भपात अधिकारों को बहाल करने और सामूहिक गोलीबारी में अक्सर इस्तेमाल होने वाले हथियारों पर बैन लगाने का वादा किया है। इस इवेंट में कॉमेडियन क्रिस रॉक व बेन स्टिलर के अलावा एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स, मेरिल स्ट्रीप और ब्रायन क्रैनस्टन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं और हैरिस का सपोर्ट करने के लिए अपनी वजहें बताईं।

इस दौरान विनफ्रे ने जुलाई के अंत में राष्ट्रपति बाइडेन के रेस से हटने के बाद हैरिस और डेमोक्रेट्स के प्रति तेजी से समर्थन का जिक्र करते हुए उनकी ताकत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हैरिस ने डेमोक्रेट्स की संभावनाओं में नई जान डाल दी है, फंडिंग के प्रति उत्साह इसका सबूत है।

विनफ्रे ने कहा कि हैरिस की रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिबेट से पहले तक उन्हें पता नहीं था कि हैरिस भी बंदूक रखती हैं। इस पर हैरिस ने तर्क देते हुए कहा कि अगर कोई मेरे घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करेगा तो उसका सामना गोली से होगा। 

हैरिस के कैंपेन एडवाइजर्स का कहना है कि इवेंट को लाइव देखने के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों ने साइनअप किया था। यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या एक लाख तक पहुंच गई थी। विनफ्रे और हैरिस दोनों के इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और ट्विच अकाउंट पर भी इस इवेंट को दिखाया गया। 

इस इवेंट में पहली बार लैटिनस फॉर हैरिस, व्हाइट ड्यूड्स फॉर हैरिस और विन विद ब्लैक मेन सहित दर्जनों जमीनी समूहों भी एक मंच पर आए जिन्होंने हैरिस के उम्मीदवार बनने के बाद कई कार्यक्रम और फंडरेजिंग इवेंट आयोजित किए हैं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video