भारतीय मूल के आशीष सिंह को ब्रिलियो (Brillio) कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। कंपनी ने खासतौर से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी रणनीति को मजबूत करने के इरादे से यह फैसला लिया है।
बोस्टन के रहने वाले आशीष सिंह फिलहाल बैन (Bain) एंड कंपनी में एडवाइजरी पार्टनर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें विभिन्न उद्योगों में तीस से अधिक वर्षों की कंसल्टेंसी का अनुभव है जिसमें स्वास्थ्य सेवा प्रमुख है।
Watch Brillio’s newest Board of Director, Ashish Singh, share his insights on joining Brillio's visionary team! With over three decades of consulting experience, Ashish's expertise in healthcare and tech-driven innovation will drive Brillio's growth to new heights. #Partnership pic.twitter.com/un8rDswOI3
— Brillio (@BrillioGlobal) April 8, 2024
आशीष सिंह ने कहा कि मैं ब्रिलियो के बोर्ड में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं। ब्रिलियो ग्राहक केंद्रित, चुनौतीपूर्ण कार्यों और परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बाजार की अगुआई करने में अव्वल रही है। मैं प्रौद्योगिकी, नवाचार, परिवर्तन और विकास के साथ कंपनी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में मदद करने को तैयार हूं।
Bain में रहते हुए सिंह ने फार्मास्यूटिकल्स, एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सहित कई प्रैक्टिस एरिया को स्थायित्व प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 2005 से 2015 तक दक्षिण एशिया में बैन के ऑपरेशंस का नेतृत्व किया।
आशीष सिंह ने बैन के वैश्विक निदेशक मंडल में भी य़ोगदान दिया है और बैन हेल्थकेयर के लिए ग्लोबल प्रैक्टिस लीडर का पद भी संभाला है। उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में प्रमुख अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के लिए कंपनी का विस्तार भी किया है।
बैन से अलग आशीष सिंह Lyndra Therapeutics के बोर्ड में भी रहे हैं। उन्होंने भारत से कई स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के साथ सहयोग करके स्वास्थ्य सेवा उद्योग में अहम योगदान दिया। इन स्टार्टअप्स का उद्देश्य AI/ML संचालित प्रशासनिक सरलीकरण समाधान और अगली पीढ़ी की देखभाल प्रबंधन प्लेटफार्म से अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में क्रांति लाना है।
ब्रिलियो के संस्थापक सीईओ राज ममोदिया ने आशीष सिंह के कंपनी में शामिल होने पर उत्साह व्यक्त किया और परामर्श क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव व प्रौद्योगिकी संचालित स्वास्थ्य सेवा में दूरदर्शी दृष्टिकोण को रेखांकित किया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login