Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

सेंसर बोर्ड पर भड़के फिल्मकार मुकेश मोदी, पीएम से कर दी ये मांग

भारतवंशी फिल्मकार मुकेश मोदी ने इस फिल्म को भारत में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से मंजूरी के लिए पेश किया था। लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गई। 22 दिसंबर को रिवाइजिंग कमिटी ने भी इसे खारिज कर दिया।

Image : Supplied /

 

भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी फिल्मकार मुकेश मोदी भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड से बेहद नाराज हैं। वजह, उनकी बॉलीवुड फिल्म 'पॉलिटिकल वॉर' को मंजूरी देने से सेंसर बोर्ड ने इनकार कर दिया है। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने और सेंसर बोर्ड की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की अपील की है।

मुकेश मोदी की यह फिल्म भारत में 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों और उसे लेकर हो रही राजनीतिक के इर्दगिर्द केंद्रित है। पहले फिल्म का टाइटल "2024 इलेक्शन वॉर" था, लेकिन आपत्ति के बाद उन्होंने इसका नाम "पॉलिटिकल वॉर" कर दिया था।

भारतवंशी फिल्मकार मुकेश मोदी ने इस फिल्म को भारत में रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड से मंजूरी के लिए पेश किया था। लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गई। 22 दिसंबर को रिवाइजिंग कमिटी ने भी इसे खारिज कर दिया।

पिछले तीन महीनों से इस फिल्म को पास कराने के लिए भारत में डटे मुकेश मोदी का दावा है कि फिल्म को यह कहकर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया कि इसके कलाकारों के चेहरे भारतीय राजनेताओं से मिलते-जुलते हैं। उनका ये भी आरोप है कि फिल्म को खारिज करने से पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।

मुकेश मोदी ने जोर देकर कहा कि उनकी फिल्म का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और राजनीति में फैले भ्रष्टाचार पर तंज कसना है। ये फिल्म दिखाती है कि किस तरह मौजूदा राजनीति सिंहासन की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है। कुछ नेता अपने शासनकाल में बहुत सारी संपत्ति जुटाते हैं और लोगों पर अपने अधिकार का आनंद लेना चाहते हैं।

उनके अनुसार, 'पॉलिटिकल वॉर' 2024 के भारतीय चुनाव की कहानी को दिखाती है कि किस तरह देश में साजिशें रची जाती हैं और कैसे देश को दांव पर लगाते हुए नागरिकों को अपने ही राष्ट्र के खिलाफ करने के लिए विदेशों से समर्थन लिया जाता है।

फिल्म निर्माता मुकेश मोदी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि सेंसर सर्टिफिकेट के बिना उनकी फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाएगी। लेकिन वह 16 फरवरी को इसे विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज करें। उसके बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा।

मुकेश मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि सेंसर बोर्ड में सक्षम लोगों को नियुक्त करके व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह के फैसलों से फिल्म निर्माताओं का बहुत कीमती समय और पैसा बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि आदर्श स्थिति तो यह होगी कि हॉलीवुड की तरह बॉलीवुड में भी सेंसर बोर्ड को खत्म कर दिया जाना चाहिए।

बताया गया कि इंडी फिल्म्स वर्ल्ड के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और अमेरिका में हुई है। इसके प्रमुख कलाकारों में सीमा बिस्वास, रितुपर्णा सेनगुप्ता, मिलिंद गुणाजी, शिशिर शर्मा, प्रशांत नारायण, अमन वर्मा, अभय भार्गव, जीतनमुखी, पृथ्वी जुत्शी, सुभाशीष चक्रवर्ती, देव शर्मा, कनन मल्होत्रा, गौरवल अमलानी, रवि शर्मा, स्वीटी वालिया, अनु शर्मा, ट्विंकल सैनी, अरुण बख्शी, बिल मैकनड्रू, इसाक प्लाटिज़की आदि शामिल हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related