Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

पेन स्टेट एलुमनाई सेरेमनी में इस पूर्व भारतीय छात्र को भी करेगा सम्मानित

भारतीय मूल के अमेरिकी संतोष शंकर टेनेसी के चट्टानूगा स्थित वेंचर कैपिटल फर्म डायनामो वेंचर्स के सह-संस्थापक हैं।

संतोष शंकर 35 वर्ष से कम उम्र के ऐसे 11 पूर्व छात्रों में शामिल हैं, जिन्हें समारोह में सम्मानित किया जाएगा। / Image : linkedin

पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी का पेन स्टेट एलुमनी एसोसिएशन 11 मार्च को एलुमनी अचीवमेंट अवार्ड्स समारोह में 15 पूर्व युवा छात्रों को सम्मानित करेगा। इनमें भारतीय मूल के पूर्व अमेरिकी छात्र संतोष शंकर भी शामिल हैं, जो टेनेसी के चट्टानूगा स्थित वेंचर कैपिटल फर्म डायनामो वेंचर्स के सह-संस्थापक हैं।

संतोष शंकर ने 2006 से 2010 के बीच पेन स्टेट में पढ़ाई की थी। उन्होंने वित्त, सूचना प्रणाली प्रबंधन में स्नातक की डिग्री ली है। शैक्षिक कार्यों के अलावा वह कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने द निटनी लायन फंड, द पेन स्टेट इन्वेस्टमेंट एसोसिएशन से संबंधों के अलावा द नेक्स्ट सीईओ प्रतियोगिता और पेन स्टेट डांस मैराथन सहित तमाम गतिविधियों में भी हिस्सा लिया है। 

विश्वविद्यालय के साथ उनका जुड़ाव स्नातक की पढ़ाई के बाद भी जारी रहा। उन्होंने सितंबर 2014 में पेन स्टेट स्मील कॉलेज ऑफ बिजनेस में छात्रों के लिए पूर्व छात्र संरक्षक के रूप में स्वेच्छा से काम शुरू किया था और आज तक ऐसा करते आ रहे हैं।

शंकर ने 2016 में डायनमो वेंचर्स की सह-स्थापना की थी। वह इसमें मैनेजिंग पार्टनर के रूप में कार्य कर रहे हैं। कंपनी प्री-सीड और सीड चरणों में सप्लाई चेन और मोबिलिटी स्टार्टअप में निवेश करती है जिसमें एंटरप्राइज बिजनेस मॉडल शामिल होते हैं। 

शंकर गाइडेड एनर्जी के बोर्ड निदेशक भी हैं, जो अगली पीढ़ी के नवीकरणीय इलेक्ट्रिक बेड़े को शक्ति देने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। शंकर रोबोटिक्स व एआई संचालित वाणिज्यिक पेंटिंग कॉन्ट्रेक्टर पेंटजेट और ट्रक ड्राइवरों के लिए एआई संचालित सॉफ्टवेयर सॉल्वेंटो के निदेशकों में भी शामिल हैं। 

एलुमनाई अचीवमेंट अवॉर्ड के तहत पेन स्टेट के 35 वर्ष और उससे कम उम्र के ऐसे पूर्व छात्रों को उनकी असाधारण पेशेवर उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है जिन्होंने कम उम्र में कामयाबी हासिल की है। पुरस्कार विजेताओं को किसी अकादमिक कॉलेज या परिसर द्वारा नामित किया जाता है। उन्हें छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए पेन स्टेट आने के लिए आमंत्रित किया जाता है

पेन स्टेट एलुमनी एसोसिएशन 150 साल पुरानी इकाई है जो पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय और अन्य छात्रों से जोड़े रखने का कार्य करती है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related