Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

भारत से ढाई लाख लोगों को अमेरिका आने का मिलेगा मौका, दूतावास ने खोले नए वीजा स्लॉट

अमेरिकी दूतावास की इस घोषणा से पहले 2024 में 12 लाख से अधिक भारतीय अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं जो 2023 में इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने नए वीजा स्लॉट्स का ऐलान किया है। / X @USAmbIndia

भारत में अमेरिकी मिशन ने पर्यटकों, कुशल कामगारों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए ढाई लाख अतिरिक्त वीजा अपॉइंटमेंट आवंटित करने की घोषणा की है।

इसका उद्देश्य अमेरिकी वीजा की बढ़ती मांग को देखते हुए लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना है जो कि अमेरिका-भारत संबंधों की रीढ़ हैं। बता दें कि 2024 में 12 लाख से अधिक भारतीय अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं जो 2023 में इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि हाल ही में जारी नए स्लॉट से लाखों भारतीय आवेदकों को समय पर इंटरव्यू देने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा आसान हो सकेगी।



भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस घोषणा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीजा प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने उस वादे को पूरा किया है। दूतावास और चार वाणिज्य दूतावासों में हमारी कांसुलर टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए अथक रूप से जुटी हुई हैं कि हम वीजा की बढ़ती मांग को पूरा कर सकें। 

अमेरिकी मिशन इससे पहले लगातार दूसरे साल दस लाख से अधिक गैर आप्रवासी वीजा आवेदनों पर कार्रवाई कर चुका है। गर्मियों के दौरान रिकॉर्ड संख्या में छात्र वीजा के आवेदनों को प्रोसेस किया गया था।

अमेरिकी सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बने वीज़ा बैकलॉग को कम करने के कई प्रयास किए हैं। इसकी वजह से 2023 में विजिटर्स वीजा अपॉइंटमेंट का वेटिंग टाइम 75 फीसदी तक घट गया है। बता दें कि 60 लाख से अधिक भारतीयों के पास पहले से ही नॉन इमिग्रेंट अमेरिका वीजा है। इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related