Login Popup Login SUBSCRIBE

ADVERTISEMENTs

पूरे अमेरिका-कनाडा में वीएचपी निकालेगी वृहद मंदिर यात्रा, इस दिन होगी शुरुआत

यात्रा की शुरुआत कृष्ण पक्ष प्रतिपदा पर होली के त्योहार के अगले दिन 25 मार्च से होगी। इस दौरान 1000 से अधिक मंदिरों की यात्रा का कार्यक्रम है।

यात्रा अमेरिका और कनाडा के 1000 से अधिक मंदिरों में जाएगी। / X @VHPANews

वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) और कनाडा की विश्व हिंदू परिषद अभूतपूर्व रूप से एक विशाल मंदिर यात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं। ये यात्रा 45 दिनों तक चलेगी। 

ये यात्रा 25 मार्च 2024 को मैसाचूसिट्स के बिलरिका में ओम हिंदू केंद्र से शुरू होगी। इस दौरान एक विशेष रूप से सजी हुई वैन में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां विराजित रहेंगी। पूरे उत्साह के साथ यात्रा को इस दौरान पूरे अमेरिका और कनाडा के लगभग एक हजार से ज्यादा मंदिरों में घुमाया जाएगा। 

यात्रा का प्राथमिक उद्देश्य 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने वाले वीएचपीए प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रसाद और अक्षत को व्यक्तिगत रूप से वितरित करना है। 

यात्रा की शुरुआत कृष्ण पक्ष प्रतिपदा पर होली के त्योहार के अगले दिन 25 मार्च से होगी। इसका समापन 23 अप्रैल 2024 को श्री हनुमान जयंती के शुभ दिन पर होगा। यात्रा बिलरिका से शुरू होकर वहीं पर समाप्त होगी। इस दौरान 1000 से अधिक मंदिरों की यात्रा का कार्यक्रम है।

अमेरिका और कनाडा की विश्व हिंदू परिषद ने इस नेक प्रयास में हिस्सा लेने के लिए स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया है। स्वयंसेवकों के पंजीकरण 8 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। कम से कम 4 दिनों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध स्वयंसेवकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पंजीकरण और यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी rammandir2024.org पर प्राप्त की जा सकती है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related