अमेरिकी नागरिकता पर ट्रंप के आदेश का भारतीयों पर क्या होगा असर?
January 2025 91 views 02 Min 09 Secडोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत एक के बाद एक कई कार्यकारी आदेशों को जारी करते हुए की। इन आदेशों में से एक ग़ैर-अमेरिकी माता-पिता के बच्चों को जन्म के साथ अपने आप मिलने वाली अमेरिकी नागरिकता के प्रावधान को ख़त्म करना भी शामिल था। ट्रम् समय-समय पर अमेरिका आने वाले आप्रवासियों के लिए कड़े विचार ज़ाहिर करते रहे हैं। ऐसे में जन्म से मिलने वाली नागरिकता की परिभाषा बदलने का वहां रह रहे भारतीयों समेत अन्य देशों के लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है. आदेश की शुरुआत में ही कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकता अमूल्य उपहार की तरह है. फ़ैसले के 30 दिन बाद यानी 20 फ़रवरी से पैदा होने वाले हर बच्चे पर ये नया नियम लागू होगा।