कौन हैं रूबी ढल्ला, कनाडा में पीएम पद की दावेदार
January 2025 95 views 01 Min 54 Secजस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद कनाडा में प्रधानमंत्री पद खाली है। पीएम बनने की रेस में अब भारतीय मूल की रूबी ढल्ला का नाम भी शामिल हो गया है। रूबी ढल्ला टोरंटो क्षेत्र से पूर्व लिबरल संसद सदस्य हैं और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। रूबी ढल्ला ने अपने शुरुआती दिनों में एक मॉडल के रूप में भी काम किया है।
- Tags:
- Ruby dhalla
- Canada News
- Canada