ADVERTISEMENTs

दुनिया की टॉप एयरलाइंस में शामिल होगी एयर इंडिया, एयरबस को दिया 85 नए विमानों का ऑर्डर!

एयरबस ने एक अज्ञात ग्राहक से ए320-फैमिली के 75 जेट और लंबी दूरी के ए350 के 10 विमानों का ऑर्डर मिलने की बात बताई है, हालांकि खरीदार का नाम नहीं बताया।

एयर इंडिया ने इससे पहले 500 विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था। / REUTERS/Toby Melville/File

एयर इंडिया लगातार अपने विमानन बेड़े का विस्तार कर रही है। 500 विमानों की खरीद के ऐतिहासिक ऑर्डर के बाद अब भारत की इस एयरलाइंस ने एयरबस को 85 जेट विमानों का नया ऑर्डर दिया है। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने दावा किया है कि इसके अलावा वह बोइंग से और विमान खरीदने की भी तैयारी कर रही है। 

रॉयटर्स ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य एयर इंडिया का टॉप करियर के बीच अपनी जगह बनाना है। इसके लिए वह बोइंग पर अधिक फोकस कर रही है। एयरबस के ऑर्डर की खबर ऐसे समय सामने आई है जब टाटा ग्रुप अपने पूर्व अध्यक्ष दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा है। 

एयरबस ने बुधवार देर रात बताया कि एक अज्ञात ग्राहक ने ए320-फैमिली के 75 जेट और लंबी दूरी के ए350 के 10 विमानों का ऑर्डर दिया है। सीरियम एसेंड डेटा के अनुसार, सामान्य छूट के बाद यह सौदा लगभग 6.3 बिलियन डॉलर का है। कंपनियां अक्सर खरीदार एयरलाइंस के नाम का खुलासा करने से बचती हैं। एयर इंडिया, एयरबस और बोइंग ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। 

उद्योग के तीन सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने दावा किया है कि बोइंग के इस ऑर्डर के पीछे एयर इंडिया इस आदेश के पीछे एयरलाइन है। दो सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया बोइंग से संभावित टॉप-अप ऑर्डर के लिए भी बातचीत कर रही है। गौरतलब है कि एयर इंडिया ने करीब एक साल पहले ही एयरबस से 250 और बोइंग से 220 जेट विमान खरीदने का ऑर्डर दिया था।

1932 में स्वर्गीय जेआरडी टाटा द्वारा स्थापित एयर इंडिया एक समय दुनिया की टॉप एयरलाइंस में से एक थी। रतन टाटा ने 1991 में जेआरडी टाटा से ग्रुप चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था और 20 से अधिक वर्षों तक ये जिम्मेदारी संभाली थी। गुरुवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video